मंदसौर। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मंदसौर जिले से निकली एक विशेष तिरंगा यात्रा ने नया कीर्तिमान स्थापित किया है। भाजपा नेता एवं भारत सरकार के पर्यावरण एवं वन मंत्रालय के सदस्य विनय जांगिड़ के नेतृत्व में 150 से अधिक युवाओं ने 1500 किलोमीटर की दूरी तय कर जम्मू-कश्मीर के पहलगाम पहुँचकर तिरंगा फहराया। यह यात्रा वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज की गई है।
13 अगस्त को भरतपुरा से हुई थी यात्रा की शुरुआत-
विनय जांगिड़ ने 13 अगस्त को सुवासरा विधानसभा क्षेत्र के भरतपुरा से यात्रा का शुभारंभ किया। इस दौरान सैकड़ों गाड़ियों का काफिला उनके साथ रवाना हुआ। 14 अगस्त को जांगिड़ और उनके साथी पहलगाम के लिए रवाना हुए और दो दिन की कठिन यात्रा के बाद 16 अगस्त की शाम सभी यात्री पहलगाम पहुँचे।
आतंकवाद के खिलाफ दिया सशक्त संदेश-
यात्रा का समापन उस स्थान पर हुआ, जहाँ पूर्व में आतंकवादियों ने पर्यटकों की हत्या की थी। वहाँ तिरंगा फहराकर युवाओं ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी। विनय जांगिड़ ने कहा यह यात्रा आतंकवाद के खिलाफ एक मजबूत संदेश है। देश का राष्ट्रभक्त युवा अखंड भारत के लिए पूरी तरह संकल्पित है। पहलगाम की वादियों में तिरंगा फहराना न केवल शहीदों को नमन है, बल्कि यह भारत की दृढ़ता और संकल्प शक्ति का प्रतीक भी है।