मंदसौर। मंदसौर की धरती शनिवार को गौरव और उत्साह से भर उठी, जब प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का हेलिपैड पर आगमन हुआ। मुख्यमंत्री का पुष्पगुच्छ भेंट कर आत्मीय स्वागत किया गया। इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों के चेहरे पर उत्साह और श्रद्धा का भाव साफ झलक रहा था।
जनप्रतिनिधियों की रही विशेष उपस्थिति
स्वागत करने वालों में विशेष रूप से लोकसभा सांसद सुधीर गुप्ता, राज्यसभा सांसद बंशीलाल गुर्जर, जिला पंचायत अध्यक्ष दुर्गा विजय पाटीदार, गरोठ विधायक चंदर सिंह सिसोदिया, विजय अटवाल, राजेश दीक्षित, नगर पालिका अध्यक्ष रमादेवी बंशीलाल गुर्जर, जिला पंचायत उपाध्यक्ष मनुप्रिया विनीत यादव, पूर्व विधायक देवीलाल धाकड़, नानालाल अटोलिया, मदनलाल राठौर एवं मुकेश काला सहित अनेक जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
प्रशासनिक अधिकारियों ने भी किया स्वागत-
स्वागत करने वालों में प्रशासनिक अधिकारियों की भी विशेष मौजूदगी रही। कलेक्टर अदिति गर्ग, पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनंद, जिला पंचायत सीईओ अनुकूल जैन, एएसपी बघेल, एसडीएम शिवलाल शाक्य सहित अनेक अधिकारी उपस्थित रहे।
पत्रकार बंधुओं और स्थानीय नागरिकों की उपस्थिति ने इस अवसर को और अधिक भव्य एवं गरिमामय बना दिया।