नीमच। श्री वृंदावन गौशाला, चल्दु में गौवंश के स्वास्थ्य संरक्षण हेतु टीकाकरण अभियान संचालित किया गया। इस अवसर पर गौशाला के सभी गौवंश का टीकाकरण किया गया तथा शेष बचे गौवंश का टैगिंग कार्य भी संपन्न हुआ।
इस अभियान में पशु चिकित्सालय चल्दु के प्रभारी लाल सिंह रावत, सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी शोभाराम मेघवाल, गौ सेवक बलवंत सिंह रावत, गौ मित्र राजेश सोलंकी, गौशाला समिति के सहायक अध्यक्ष महेंद्र सिंह शक्तावत, सचिव एवं प्रबंधक विक्रम सिंह सोनगरा, गौ पालक रतनलाल, कमल सहित अनेक गौभक्तों ने सहयोग प्रदान किया।
गौशाला प्रबंधन ने बताया कि नियमित टीकाकरण एवं टैगिंग से गौवंश को बीमारियों से सुरक्षित रखने के साथ-साथ उनके संरक्षण और देखभाल में भी सुविधा मिलती है।