शाजापुर। करणी सेना परिवार के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीवन सिंह शेरपुर के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ और दीर्घायु की कामना के लिए करणी सैनिक शाजापुर से सांवरिया सेठ तक पैदल यात्रा करेंगे। यह यात्रा महाराणा प्रताप चौराहे से प्रारंभ होगी।
करणी सेना परिवार के मीडिया प्रभारी रोहित सिंह राजपूत ने बताया कि बीती रात जीवन सिंह शेरपुर का स्वास्थ्य अचानक बिगड़ने पर उन्हें इंदौर के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ उनका उपचार जारी है। उनकी दीर्घायु की प्रार्थना हेतु अभिषेक बना ओरंगपुर, बलवीर बना मझानिया और राहुल बना किठोदा जागीर सहित कार्यकर्ता इस यात्रा में शामिल होंगे।
29 जुलाई से उपवास पर हैं राष्ट्रीय अध्यक्ष
रोहित राजपूत ने जानकारी दी कि राष्ट्रीय अध्यक्ष शेरपुर ने 29 जुलाई से यह संकल्प लिया है कि जब तक सभी करणी सैनिकों को न्याय नहीं मिल जाता, तब तक वे अन्न ग्रहण नहीं करेंगे। उनका उपवास किसी व्यक्तिगत विरोध के लिए नहीं, बल्कि करणी सैनिकों के आत्मसम्मान और उनके साथ हुए अन्याय के खिलाफ है।
उन्होंने कहा कि यह आंदोलन पूर्णतः शांतिपूर्ण, लोकतांत्रिक और सत्य पर आधारित रहेगा, लेकिन अडिग और अटल होगा। यह प्रण अन्याय के खिलाफ अंतिम सांस तक संघर्ष करने का है।
सरकार से की सख्त कार्रवाई की मांग
करणी सेना ने मुख्यमंत्री मोहन यादव से मांग की है कि हरदा में हुई घटना के दोषियों पर शीघ्र सख्त कार्रवाई की जाए और उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाए