खातेगांव। मध्य प्रदेश कांग्रेस में अब विरोध के स्वर उठ रहे हैं। जिला अध्यक्षों की सूची सामने आने के बाद कई नेता और कार्यकर्ता खुलकर अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। लिस्ट जारी होने के बाद राहुल गांधी और जीतू पटवारी के करीबी कहे जाने वाले गौतम बंटू गुर्जर ने भी अपना इस्तीफा दे दिया है।
गौतम बंटू गुर्जर बोले- पार्टी से नहीं सक्रिय सदस्यता से दिया है इस्तीफा
खातेगांव विधानसभा से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, पूर्व पीसीसी सदस्य गौतम बंटू गुर्जर ने स्पष्ट किया कि उन्होंने अपनी सक्रिय सदस्यता से इस्तीफा दिया है, न की पार्टी। उन्होंने कहा, मैंने अपनी सक्रिय सदस्यता से इस्तीफा दिया है, कांग्रेस से नहीं। संगठन सर्जन में विसंगतियां हैं।
राजनीति छोड़ने का फैसला
उन्होंने आगे पार्टी की कार्यशैली पर भी सवाल उठाते हुए कहा, अब कांग्रेस अच्छे लोगों की पार्टी नहीं रही है। न ही कार्यकर्ताओं की वैल्यू है। बताया जा रहा है कि प्रदेश कांग्रेस के बड़े नेताओं ने उनसे संपर्क किया है। लेकिन उन्होंने साफ कर दिया है कि वह अब राजनीति नहीं करेंगे।