शाजापुर। जन्माष्टमी के त्योहार पर शनिवार-रविवार की मध्यरात्रि को श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर शहर के सभी मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ी। शहर का प्रसिद्ध खजांची मंदिर इस बार आकर्षण का केंद्र रहा।
राजस्थान के झालरिया मठ डीडवाना की तर्ज पर बने इस 200 साल पुराने मंदिर में भारतीय मुद्रा के साथ अमेरिका, भूटान, मालदीव और सऊदी अरब की मुद्राओं से खास सजावट की गई।
लड्डू गोपाल का पंचामृत से अभिषेक हुआ अभिषेक
मंदिर के पुजारी सीताराम तिवारी ने बताया कि यह परंपरा पिछले 50 सालों से चली आ रही है। द्वारकाधीश मंदिर, गोवर्धननाथ की हवेली और राधाकृष्ण मंदिर सहित सभी कृष्ण मंदिरों में खास आयोजन हुए। भगवान लड्डू गोपाल का पंचामृत से अभिषेक किया गया। राजभोग और शाम को दर्पण दर्शन, तिलक दर्शन और श्रृंगार दर्शन कराया गया।
नंद घर आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की के लगे जयघोष
मध्यरात्रि 12 बजे श्रीकृष्ण के जन्म के समय नंद घर आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की का जयघोष हुआ। इस अवसर पर विभिन्न स्थानों पर मटकी फोड़ कार्यक्रम हुए। देर रात तक मंदिरों में भजन-कीर्तन का दौर चलता रहा और प्रसाद वितरण किया गया।