नीमच। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल की ओर से भारत माता चौराहा (पुस्तक बाजार के पास) पर मटकी फोड़ प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिला पदाधिकारी कपिल बैरागी ने बताया कि कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए थे।
25 फीट ऊंचाई पर बांधी गई मटकी
शाम 8 बजे हाथी-घोड़े और पालकी के साथ जयकारों के बीच कार्यक्रम की शुरुआत हुई। इस दौरान मटकी 25 फीट की ऊंचाई पर बांधी गई थी। प्रतियोगिता में यदुवीर सेना नीमच और श्री देव मित्र मंडल चौथखेड़ा की टीमें शामिल हुईं।
कोई भी टीम नहीं फोड़ सकी मटकी
यदुवीर सेना ने पहले प्रयास में तीन पिरामिड बनाए, लेकिन मटकी नहीं टूटी। इसके बाद श्री देव मित्र मंडल ने चार पिरामिड बनाए, पर सफलता नहीं मिली। दूसरे प्रयास में यदुवीर सेना ने चार पिरामिड खड़े किए, लेकिन वे भी असफल रहे। अंत में श्री देव मंडल का प्रयास भी विफल रहा और मटकी जस की तस लटकी रही।
अब रविवार को होगा पुनः आयोजन
समय की कमी और मंदिरों में चल रहे भक्ति आयोजनों को देखते हुए आयोजकों ने निर्णय लिया कि यह प्रतियोगिता अब रविवार शाम 8 बजे पुनः आयोजित की जाएगी।