चित्तौड़गढ़। केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (सीबीएन) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक कार से 133 किलो 40 ग्राम डोडाचूरा बरामद किया है। जानकारी के अनुसार सीबीएन टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि उदयपुर नंबर की एक सफेद कार में अवैध माल परिवहन किया जा रहा है। इस पर सीबीएन अधिकारियों ने चित्तौड़गढ़-उदयपुर हाईवे पर निगरानी की और संदिग्ध कार को रोकने का प्रयास किया। चालक ने रुकने के बजाय नारकोटिक्स की गाड़ी को टक्कर मार दी और भाग निकला। पीछा करने पर कार तो पकड़ में आ गई, लेकिन ड्राइवर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।
कार की तलाशी में भारी मात्रा में डोडाचूरा बरामद हुआ, जिसे एनडीपीएस एक्ट 1985 के तहत जब्त कर लिया गया। आरोपी ड्राइवर की तलाश जारी है। कार्रवाई का नेतृत्व उप नारकोटिक्स आयुक्त नरेश बुंदेल के मार्गदर्शन में हुआ