चित्तौड़गढ़। मंगलवाड़ कस्बे में मंगल मुर्ति पार्किंग यार्ड से 2 अगस्त की रात्रि को यार्ड में खड़ी गाडीयों की बेट्रीयां चोरी करने के मामले में मंगलवाड़ थाना पुलिस ने सलूम्बर जिले के छः आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने बताया कि मंगलवाड़ कस्बे मे 02 अगस्त की रात्रि को मनीष कुमार बलाला के मंगल मुर्ति कोलोनी के पिछे स्थित मंगल मुर्ति पार्किंग यार्ड से अज्ञात बदमाश यार्ड में खड़ी गाडीयों की बेट्रीयां चोरी कर ले जाने के मामले में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।
एएसपी सरिता सिंह के निर्देशन एवं डीएसपी बड़ीसादड़ी देशराज कुलदीप के पर्यवेक्षण में थानाधिकारी मंगलवाड भगवानलाल पु०नि० के नेतृत्व में पुलिस जाप्ता की विशेष टीम एएसआई जगदीश चन्द्र सुखवाल व कानि. टंवरसिंह, गोमाराम, प्रेमाराम, गजेन्द्र कुमार, उम्मेदसिंह, चन्द्रशेखर व राकेश कुमार द्वारा अज्ञात बदमाशान की तलाश शुरू की गयी। मुखबीर की सूचना पर टेकन थाना भीण्डर क्षेत्र में दबिश दी जाकर 06 बदमाशान को डिटेन कर पुछताछ करने पर वारदात करना कबुल किया जिस पर निम्न 06 आरोपियो को गिरफतार किया गया।
1. सुरेश पुत्र भीमराज डांगी उम्र 20 साल निवासी मानपुरियो का गुढा थाना कुण जिला सलुम्बर।
2. लालु पुत्र भग्गा मीणा उम्र 25 साल निवासी डुमो तलाब थाना कुण जिला सलुम्बर।
3. नरेश पुत्र उदयलाल मीणा उम्र 25 साल निवासी डुमो तलाब थाना कुण जिला सलुम्बर।
4. जगदीश चन्द्र पुत्र मोहन मीणा उम्र 20 साल निवासी उमरकोटा थाना लसाडिया जिला सलुम्बर।
5. मुकेश कुमार पुत्र वेणाराम मीणा उम्र 23 साल निवासी कंडेला थाना लसाडिया जिला सलुम्बर।
6. डालचन्द पुत्र मगनीराम जाति मीणा उम्र 22 साल निवासी रेलमहुडी थाना लसाडिया जिला सलुम्बर।
उपरोक्त आरोपियों से पुछताछ करने पर निम्न चोरिया करना बताया-
1. करीब 6-7 दिन पहले सुरेश डांगी, जगदीश व लालु उर्फ लाला मीणा ने जावरा मध्यप्रदेश से 8-10 किलोमीटर आगे शीव मन्दिर में तोडफोड की व चोरी की।
2. करीब 20-25 दिन पहले जगदीश मीणा, सुरेश डांगी, लालु उर्फ लाला मीणा, तुलसीराम निवासी गोपालपुरा थाना कुण जिला सलुम्बर, भग्गा निवासी बोड़की पुलिस थाना कुण जिला सलुम्बर, राजु मीणा निवासी सोडाला पुलिस थाना कुण जिला सलुम्बर और पिकअप चालक नाथु मीणा निवासी रातीकांकड जिला सलुम्बर ने मिलकर पिकअप ले जाकर कच्चुमरा जो बलीचा के पास है वहां पर सरकारी स्कूल से गेंहु के दो कट्टे, दो गैस की टंकी, लेपटॉप, प्रिंटर चोरी किये थे।
3. करीब 10 दिन पहले जगदीश मीणा, सुरेश डांगी, नरेश मीणा, लालु उर्फ लाला मीणा, मुकेश मीणा, डालचन्द ने मिलकर इको गाड़ी से मंगलवाड़ से निम्बाहेडा जाने वाले रोड पर मोरयन टोल से पहले मोरवन में स्कूल का ताला तोड़ बोरी की। फिर उदयपुर की तरफ जाने वाले हाईवे पर टोल से पहले सर्विस रोड़ और हाईवे के बिच में एक भैरू जी महाराज का मंदिर था उसका भण्डारा तोड़ चोरी की फिर इंडरा से भिण्डर की तरफ जाने वाले रास्ते पर गांव से बाहर निकलते ही एक सरकारी स्कुल का ताला तोडना कबुल किया है।
4. करीब 20 दिन पहले जगदीश मीणा, लालु उर्फ लाला मीणा, सुरेश डांगी, तुलसीराम निवासी गोपालपुरा थाना कुण जिला सलुम्बर, भग्गा निवासी बोड़की पुलिस थाना कुण जिला सलुम्बर और पिकअप चालक नाथु मीणा निवासी रातीकांकड़ जिला सलुम्बर ने मिलकर पिकअप ले जाकर माबली व वल्लभनगर के बिच में रोड़ का काम चल रहा है वहां से करीब एक क्विंटल लौहा के पाईप चोरी किये थे।
5. करीब 20-25 दिन पहले जगदीश मीणा, सुरेश डांगी, लालु उर्फ लाला मीणा, तुलसीराम निवासी गोपालपुरा थाना कुण जिला सलुम्बर, भग्गा निवासी बोडकी पुलिस थाना कुण जिला सलुन्बर और पिकअप चालक नाथु मीणा निवासी रातीकांकड जिला सलुम्बर ने मिलकर पिकअप ले जाकर छोटी सादडी से निम्बाहेडा के बिच में रोड़ का काम चल रहा है वहां से करीब एक 600-700 किलो लौहा के पाईप चोरी किये थे।
6. करीब 20-25 दिन पहले जगदीश मीणा, सुरेश डांगी, लालु उर्फ लाला मीणा, तुलसीराम निवासी गोपालपुरा थाना कुण जिला सलुम्बर, मग्गा निवासी बोडकी पुलिस थाना कुण जिला सलूम्बर, और पिकअप चालक नाथु मीणा निवासी रातीकांकड़ जिला सलुम्बर ने मिलकर पिकअप ले जाकर भटेवर से वल्लभनगर के बिच में रोड़ का काम चल रहा है वहां से करीब एक करीब एक क्विटल लौहा के पाईप चोरी किये थे।
7. करीब 20-25 दिन पहले जगदीश मीणा, सुरेश डांगी, लालु उर्फ लाला मीणा, तुलसीराम निवासी गोपालपुरा थाना कुण जिला सलुम्बर, भग्गा निवासी बोड़की पुलिस थाना कुण जिला सलुम्बर, राजु मीणा निवासी सोडाला पुलिस थाना कुण जिला सलुम्बर और पिकअप चालक नाथु मीणा निवासी रातीकांकड जिला सलुम्बर ने मिलकर पिकअप ले जाकर कानोड़ से भिण्डर के बिच में रेलवे का काम चल रहा है यहां से करीब एक 600-700 किलो लौहा की एंगल चोरी की थी।
8. करीब 20 दिन पहले जगदीश मीणा, सुरेश डांगी, लालु उर्फ लाला मीणा, तुलसीराम निवासी गोपालपुरा थाना कुण जिला सलुम्बर, भग्गा निवासी बोडकी पुलिस थाना कुण जिला सलुम्बर, और पिकअप चालक नाथु मीणा निवासी रातीकांकड़ जिला सलुम्बर ने मिलकर पिकअप ले जाकर बुंगला से कानोड़ के बिच में रोड़ का काम चल रहा है यहां से करीब 200-300 किलो लौहा के पाईप चोरी किये थे।
8. करीब 04 दिन पहले जगदीश मीणा, सुरेश डांगी, नरेश मीणा, जगदीश मीण लालु उर्फ लाला मीणा, मुकेश मीणा, डालचन्द ने मिलकर इको गाडी से केलया में पुरानी फैक्ट्री बन्द पड़ी थी उसमें से पानी की 10 मोटरे चोरी की थी।
10. करीब 03 दिन पहले जगदीश मीणा, सुरेश डांगी, नरेश मीणा, लालु उर्फ लाला मीणा, मुलेश मीणा, डालचन्द ने मिलकर इको गाड़ी से केलवा और राजसमंद के बिच में हाईव पर खड़े 02 ट्रेक्टर, डम्पर, जेसीबी में से कुल 06 बैट्रीयां चोरी की थी।
आरोपी सुरेश डांगी, नरेश उर्फ नारायण मीणा, लालु मीणा के विरूद्ध पूर्व में भी चोरी, नकबजनी के दर्जनो प्रकरण दर्ज हो थाना कुण, थाना लसाडिया, थाना भीण्डर जिला उदयपुर में वाछित है। प्रकरण को ट्रेस आउट करने में विशेष योगदान कानि. प्रेमाराम थाना मंगलवाड का रहा।