प्रतापगढ़। जिला पुलिस अधीक्षक बी. आदित्य के निर्देशन में प्रतापगढ़ पुलिस ने महाराष्ट्र पुलिस और एनसीबी गुजरात के साथ संयुक्त कार्रवाई कर बड़ी सफलता हासिल की है। एमडी ड्रग्स बनाने के लिए उपयोग किए जाने वाले उपकरण और केमिकल तीन अलग-अलग स्थानों से जमीन में दबे हुए बरामद किए गए हैं।
मुख्य आरोपी सिद्धिक मेव, निवासी प्रतापगढ़ की निशानदेही पर जेसीबी की मदद से उपकरण निकाले गए। पुलिस के अनुसार, 23 जुलाई को महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के महाड शहर स्थित एमआईडीसी थाना क्षेत्र में रोहन केमिकल्स प्रा. लि. नामक फैक्ट्री में छापा मारकर 34 किलो केटामाइन पाउडर और 13 किलो तरल केमिकल बरामद किया गया था। इस मामले में चार आरोपी गिरफ्तार हुए थे, जबकि सिद्धिक मेव फरार चल रहा था।
6 अगस्त को पुलिस टीम गठित कर दबिश दी गई, जिसके बाद सिद्धिक को डिटेन कर पूछताछ की गई। उसने बताया कि उसने अपने साथी बीरजु के साथ एमडी ड्रग बनाने की यूनिट स्थापित की थी, लेकिन बाड़मेर और महाराष्ट्र में हुई कार्रवाई के बाद डर के कारण उपकरण और केमिकल को जंगल में 8-10 फीट गहराई में दबा दिया था।
संयुक्त सर्च ऑपरेशन में पुलिस ने हीटर, पाइप, ग्लास सामग्री और कुछ रासायनिक पदार्थ बरामद कर लिए हैं। मामले की विस्तृत जांच जारी है।