शाजापुर। दिनांक 10.07.2025 को अपहृता अंजली के पति ने थाना आकर रिपोर्ट किया कि मेरी नाबालिक पत्नी को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर कर ले गया है। रिपोर्ट पर थाना शुजालपुर सिटी पर अपराध क्रमांक 248/25 धारा 137(2) बीएनएसएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना के दौरान अपहृता को दस्तयाब करने हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय यशपाल सिंह राजपूत शाजापुर के आदेशानुसार व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक घनश्याम मालवीय, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस शाजापुर निमेष देखमुख के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार पाठक द्वारा सउनि रामकेश्वर भगत, कार्य प्रआर 559 नरेन्द्र परमार, आर 341 सतीश मेवाड़ा, म आर 235 किरण, म आर 389 रीना राजपूत की पुलिस टीम बनाकर सूचना के आधार पर अपहृता अंजली को भोपाल से दस्तयाब किया गया। अपहृता के कथन लिये जाकर परिवारजन को सुपुर्द किया गया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार पाठक, सउनि रामकेश्वर भगत, कार्य प्रआर 559 नरेन्द्र परमार, कार्य प्रआर 217 कमल मेहर, कार्य प्रआर 257 राजेन्द्र उपाध्याय, आर 341 सतीश मेवाड़ा, म आर 235 किरण, म आर 389 रीना राजपूत की महत्वपूर्ण भुमिका रही।