चित्तौड़गढ़। जिले की सदर निम्बाहेड़ा थाना पुलिस ने अवैध पैट्रोलियम पदार्थ का भण्डारण एवं विक्रय करते दो आरोपियों को गिरफ्तार कर 3 हजार लीटर पैट्रोलियम पदार्थ, एक पिकअप एवं एक टैंकर को जब्त किया है।
जिला पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने बताया कि रोड पर अवैध रूप से पैट्रोलियम पदार्थ का परिवहन व भण्डारण एवं विक्रय करने वालो के विरूद्व कार्यवाही किये जाने के दिए गए निर्देश के क्रम में एएसपी चित्तौडगढ सरिता सिंह के मार्गदर्शन व डीएसपी निम्बाहेड़ा बद्रीलाल के सुपरविजन मे थानाधिकारी सदर निम्बाहेडा संजय शर्मा पु.नि. के निर्देश पर सुरेश चन्द्र उ.नि. मय टीम द्वारा गत रात्री मे सर्कल गश्त के दोरान सूचना मिली कि दुर्गा ट्रांसपोर्ट सागर होटल के पास नीमच चित्तौडगढ हाईवे रोड पर एक टेंकर मे से पिकअप मे डिजल भर रहे है। जिस पर दुर्गा ट्रांसपोर्ट सागर होटल के पास पहुंचे जहा पर एक टेंकर मे से पीकअप मे डीजल भर रहे थे। टेंकर चालक 40 वर्षीय जगदीश पुत्र जवाहर मल जाट निवासी मानक्यास थाना बागौर जिला भीलवाडा व पिकअप ड्राईवर 29 वर्षीय शाहरूख खान पुत्र अजीज खान मेवाती निवासी डूंगला थाना डूंगला जिला चित्तौडगढ अवैध रूप से पट्रोलियम पदार्थ का भण्डारण एवं बिक्री करते पाये गये। इस पर उक्त घटना की जानकारी डीएसओ चित्तौड़गढ़ हितेश जोशी व डीएसपी निम्बाहेडा को दी गई। उक्त टेंकर, पिकअप व दोनो चालको को आवश्यक कार्यवाही हेतु डिटेन कर थाने पर लाये गये। डीएसओ द्वारा अवैध पट्रोलियम पदार्थ का निरीक्षण कर माप किया तो कुल 3 हजार लिटर पट्रोलियम पदार्थ होना पाया जिनके द्वारा सैम्पल लिये गये। उक्त अवैध पट्रोलियम पदार्थ भण्डारण एवं बिक्री के सम्बन्ध में डीएसपी निम्बाहेडा द्वारा कार्यवाही करते हुये टेंकर, पिकअप जब्त कर दोनो आरोपियों को गिरफतार किया गया।