दूदरसी। सेवा का संकल्प जिसके मन में हो और इच्छा प्रबल हो और सच्चे मन से सेवा की गई हो तो उसका पुण्य इस जन्म में तो मिलता ही है लेकिन अगले जन्म में भी इसका प्रतिफल अवश्य मिलेगा।
आज उसी सेवा की भावना लिए गौ सेवा प्रसादम सेवा समिति नीमच के द्वारा लेवडा़ गौ शाला में टेम्पो भरकर हरी घास चरी बाजार भरकर लाए एवं गौ शाला के पूरे मैदान में बिखेरकर गायों को हरा चारा खिलाया एवं गायों के पैर छूकर आशीर्वाद प्राप्त किया।
यह जिक्र अनिवार्य है कि प्रत्येक एकादशी अमावस्या पुर्णिमा या कोई तीज त्यौहार हो उस दिन समिति की और से सभी गायों को हरा चारा तो कभी कभी ट्राली भरकर लपसी गुड़ भी खिलाया जाता है।इस गौ शाला में स्वच्छता का विरोध ध्यान रखा जाता है चारा भूसा और पानी की पर्याप्त व्यवस्था समिति की और से की जा रही है तथा गायों का गोबर तुरंत उठाकर एक जगह एकत्रित किया जा रहा है कहीं भी व्यर्थ गोबर देखने को नहीं मिलता है इस समिति का विशेष ध्यान गायों की स्वच्छता उनकी सही से देखभाल पर ही रहता है कि यहां रखे गए कर्मचारी सही से देखभाल कर रहे हैं या नहीं।