नीमच। मानवाधिकार मंच, नीमच के नव-नियुक्त पदाधिकारियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। मंच के जिलाध्यक्ष भूरा कुरैशी की अनुशंसा और प्रदेशाध्यक्ष नौशाद खान की सहमति से काबिल खान को मंच का प्रदेश सचिव, रहीस हुसैन पटवा को प्रदेश उपाध्यक्ष तथा अय्यूब भाई कुरैशी को नगर अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
इन सभी नव-नियुक्त पदाधिकारियों का आत्मीय स्वागत भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला महामंत्री एवं जिला कार्यसमिति सदस्य मौलाना शकील कुरैशी द्वारा शॉल ओढ़ाकर, गुलपोशी कर एवं मिठाई खिलाकर किया गया।
इस अवसर पर मंच के जिलाध्यक्ष भूरा कुरैशी का भी गर्मजोशी से सम्मान किया गया। कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ता नाहर पहलवान, आरिफ शेख, शफीक कुरैशी सहित समाजजन उपस्थित रहे।