चित्तौड़गढ़। उपनगरीय क्षेत्र मधुवन विस्तार स्थित शंकरपुरम में श्री सिद्धेश्वर महादेव मन्दिर में सावन माह में प्रतिदिन ब्रह्ममूर्हत में प्रातः 4 बजे से श्री सिद्धेश्वर महादेव का रूद्राभिषेक जारी है। सावन माह में प्रतिदिन शंकरपुरम, शिवविहार, शिवपुरम की महिलाओं द्वारा भजन-कीर्तन की प्रस्तुति भी दी जा रही है, जिसमें महिलाएं बढ़-चढ़ कर भजनों प्रस्तुति दे रही है।
श्री सिद्धेश्वर महादेव मन्दिर में सावन माह में प्रतिदिन श्री सिद्धेश्वर महादेव का रूद्राभिषेक का आयोजन पण्डित हर्षल व्यास के मंत्रोचार के साथ किया जा रहा है। रूद्राभिषेक में शंकरपुरम निवासी अशोक कुमावत, प्रितम सेन, नारायण सुथार एवं कॉलोनीवासी प्रातः 4 बजे सामूहिक रूद्राभिषेक में भाग ले रहे है। माँ पार्वती, श्री गणेश, श्री कार्तिकेय जी का भी मंत्रोचार के साथ श्रृंगार किया जा रहा है। श्री सिद्धेश्वर महादेव मन्दिर के रूद्राभिषेक के बाद श्री सिद्धेश्वर महादेव का श्रृंगार कर आरती में कॉलोनीवासी ब्रह्ममुर्हत में शामिल हो रहे है। यह आयोजन सावन माह लगने के साथ ही प्रारंभ कर दिया गया। सावन के अंतिम सोमवार को श्री सिद्धेश्वर महादेव मन्दिर में श्रद्धालुओं महादेव पर जल अर्पित करने के लिए लाईन में लगना पड़ा। सोमवार को सांयकालिन आरती में शंकरपुरम निवासी गोपाल जोशी द्वारा मन्दिर में आरती के लिए ढ़ोलक-घण्टी बजने वाली इलेक्ट्रोनिक मशीन भेंट की गई और श्री सिद्धेश्वर महादेव का विशेष श्रृंगार कर आरती का आयोजन किया गया। श्रद्धालु जलाभिषेक के दौरान बिल्व पत्र, आक के फूल, धतूरा और पुष्प आदि अर्पित कर घर परिवार सुख-समृद्धि और शांति की कामना कर रहे है। श्री सिद्धेश्वर महादेव मन्दिर समिति के महावीर प्रसाद पारीक, रजनीश कुमार शर्मा, लक्ष्मण दास वैष्णव, कैलाश मेनारिया, नारायण सिंह शक्तावत ने जानकारी देते हुए बताया कि सावन में प्रतिदिन रूद्राभिषेक के लिए श्रद्धालुओं जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। सावन माह में कॉलोनीवासियों में श्रद्धा ओर प्रेम देखते ही बना रहा है।