नीमच। शहर की कृषि उपज मंडी परिसर में सोमवार देर रात हीरो होंडा स्प्लेंडर मोटरसाइकिल संदिग्ध अवस्था में खड़ी पाई गई। यह गाड़ी रात 1 बजे से लेकर मंगलवार सुबह तक बिना किसी रुकावट के मंडी परिसर में खड़ी रही।
मंडी के सुरक्षा गार्डों की नजर इस गाड़ी पर बनी रही, लेकिन किसी ने भी तत्काल जानकारी संबंधित अधिकारियों को नहीं दी। बाद में सुरक्षा गार्ड किशन गुर्जर ने मंडी इंस्पेक्टर समीरदास को सूचना दी। सूचना मिलने पर गाड़ी को जप्त कर जांच में लिया गया है।
मंडी प्रशासन द्वारा मामले की जांच की जा रही है कि मोटरसाइकिल किसकी है और मंडी परिसर में रातभर उसकी मौजूदगी का कारण क्या रहा।