रतनगढ़। नगर परिषद रतनगढ़ द्वारा आयोजित पांच दिवसीय श्रावणी मेले का शुभारंभ सोमवार, 5 अगस्त को प्रातः 11 बजे भगवान लक्ष्मीनारायण के मंदिर में विधि-विधान से पूजन कर किया गया।
इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष वंदना खंडेलवाल मुख्य अतिथि रहीं, जबकि जनपद पंचायत जावद अध्यक्ष गोपाल चारण, जिला पंचायत उपाध्यक्ष जानी बाई धाकड़, भाजपा जिला महामंत्री विक्रम सोनी व सतीश व्यास, मंडल अध्यक्ष जसवंत बंजारा और नगर परिषद अध्यक्ष सुगना देवी गुर्जर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
पूजन के पश्चात समस्त अतिथिगण भगवान लक्ष्मीनारायण मंदिर पहुंचे और दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। मंदिर व्यवस्थापक सत्यनारायण मूंदड़ा ने सभी अतिथियों का उपरना ओढ़ाकर स्वागत किया।
नगर परिषद उपाध्यक्ष किरण छिपा, मुख्य नगर परिषद अधिकारी खेमचंद मुसले, सभापति, पार्षदगण व मेला समिति अध्यक्ष रतनबाई राठौर ने नगरवासियों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में मेले में शामिल होकर भगवान लक्ष्मीनाथ के दर्शन करें और आयोजन की भव्यता बढ़ाएं।