नीमच। कारगिल विजय दिवस के अवसर पर भाजपा भादवामाता मंडल अध्यक्ष पूजा अनिल शर्मा के नेतृत्व में जवासा चौराहा स्थित एसआईएस ट्रेनिंग सेंटर पर कार्यक्रम आयोजित कर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
इस अवसर पर मंडल के महामंत्री महेश गुर्जर, राजेंद्र सिंह तंवर उपाध्यक्ष राजीव गरासिया, बबलू धनगर, जसवंत ट्रेलर, वरिष्ठ भाजपा नेता शांतिलाल ट्रेलर, सरपंच देव किशन नागदा, भगवती प्रसाद सेन, उपसरपंच महिपाल सिंह सोलंकी, बहादुर चावड़ा, नरेंद्र शर्मा ,गोपाल शर्मा दिनेश शुक्ला, परसराम सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में वक्ताओं ने कारगिल युद्ध के वीर जवानों के शौर्य और बलिदान को याद करते हुए राष्ट्र के प्रति उनके योगदान को नमन किया।
मंडल अध्यक्ष पूजा अनिल शर्मा ने कहा कि कारगिल विजय दिवस हमारे लिए सिर्फ एक तिथि नहीं, बल्कि देशभक्ति और बलिदान का प्रतीक है। हम सभी को वीर सैनिकों से प्रेरणा लेकर राष्ट्र सेवा के लिए समर्पित रहना चाहिए। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान और शहीदों के सम्मान में दो मिनट के मौन के साथ किया गया।