नीमच। गांधी भवन में शनिवार को कांग्रेस सेवा दल के जनसंवाद अभियान की शुरुआत की गई। यह अभियान भाजपादृआरएसएस की नीतियों के विरोध और कांग्रेस संगठन को मजबूत करने के उद्देश्य से प्रारंभ किया गया है। इस अवसर पर ष्संगठन सर्जन अभियानष् के अंतर्गत जिले भर में कांग्रेस से जुड़े अग्रिम संगठनों से संवाद स्थापित कर जनभावनाओं को दिशा देने की पहल की जा रही है।
सेवा दल द्वारा प्रारंभ यह अभियान भाजपादृआरएसएस की धन-बल आधारित राजनीति के विरुद्ध एक सशक्त वैचारिक प्रतिक्रिया तैयार करने का प्रयास है। साथ ही यह संगठनात्मक स्तर पर पारदर्शिता और लोकतांत्रिक प्रक्रिया को मजबूत करने की दिशा में भी कार्य कर रहा है।
अभियान के तहत जिला अध्यक्ष चयन की प्रक्रिया में सेवा दल कार्यकर्ताओं की भावनाओं को प्राथमिकता दी जाएगी और संयोजक के चयन में पारदर्शिता सुनिश्चित की जाएगी। उल्लेखनीय है कि हाल ही में भोपाल में कांग्रेस की बैठक में जिला अध्यक्ष की दावेदारी को लेकर आंतरिक असहमति और कार्यकर्ताओं के बीच तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई थी। सेवा दल की इस पहल को संगठनात्मक अनुशासन और एकता की दिशा में ठोस कदम के रूप में देखा जा रहा है।
कार्यक्रम में जिले के विभिन्न कांग्रेस कार्यकर्ता और सेवा दल के पदाधिकारी मौजूद रहे। उन्होंने इस अभियान को संगठन को जमीनी स्तर पर सशक्त बनाने का एक महत्वपूर्ण अवसर बताया।