चीताखेड़ा। समीपस्थ ग्राम कराड़िया महाराज के ही नानूराम बड़े भाई एवं स्वर्गीय लालूराम, पूर्व सरपंच स्वर्गीय रामप्रसाद, पप्पू लाल, श्याम लाल, दोलतराम (डिपी ज्वैलर्स) के पूज्य पिताजी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रहे कांग्रेस के वरिष्ठ वरदीचंद सालवी का शुक्रवार को 96 वर्ष की आयु में आकस्मिक दुःखद निधन हो गया। जिनकी अंतिम शवयात्रा शनिवार को उनके निवास स्थान कराड़िया महाराज से पूरे ससम्मान के साथ निकाली गई। मौके पर मौजूद कांग्रेसी नेताओं ने अर्थी को कंधा लगाया तो वहीं शवयात्रा में शामिल हर व्यक्ति अर्थी को कंधा लगाकर पूण्य लाभ लें रहा था। कराड़िया महाराज से ग्वाल तालाब मार्ग पर प्रधानमंत्री सड़क योजना से बनी सड़क पर पानी की निकासी नहीं होने से लबालब भरी सड़क पर पानी एवं किचड़ भरे मार्ग से गुजरी शवयात्रा।
स्वतंत्रता सेनानी रहे कांग्रेस वरदीचंद सालवी मृदु भाषी,हंसमुख,मिलनसार ,सोम्य,परोपकारी,राजनीतिक एवं देश भक्त प्रवृत्ति व्यवहारिक व्यक्ति थे । वे जरुरतमंदों की सेवा हेतु सदैव तत्पर रहते थे और कुशल किसान होने के साथ साथ सामाजिक कार्यों में अग्रणी रहते थे। वरदीचंद सालवी ओमप्रकाश,आशिष, नवीन, अक्षय, आनंद, सुनील, नितेश,मानव के पूज्य दादाजी थे। वरदीचंद सालवी ने 9 अगस्त 1942 को जेलभरो आंदोलन में कांग्रेस पार्टी के पूर्व विधायक व स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय सीताराम जाजू, स्वतंत्रता सेनानी केसरीमल पोरवाल और स्वतंत्रता सेनानी नक्षत्रमल जैन के साथ नीमच के कोठी स्कूल में गिरफ्तारी देने वालों में सबसे कम उम्र के व्यक्ति थे।वरदीचंद सालवी की उम्र बहुत कम होने के कारण इन्हें 6 घंटे बंद रखने के बाद रिहा कर दिया गया था। इन्होंने विगत 70 वर्षों से कांग्रेस पार्टी में निःस्वार्थ भाव से सेवा की। सालवी के देह पर कांग्रेस पार्टी का प्रतीक चिन्ह वाला ध्वज ओढ़ाकर पूरे ससम्मान के साथ गांव के विभिन्न मार्गों से अंतिम शवयात्रा निकाली गई। अंतिम शवयात्रा में रिस्ते नातेदारों, समाजजनों सहित कई ग्रामों से बड़ी संख्या हर वर्ग के लोग शामिल हुए। दिवंगत सालवी के शव को उनके छोटे भाई व पुत्रों एवं परिजनों द्वारा मुखाग्नि दी गई। इससे पूर्व उपस्थित प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव एवं जिला पंचायत सदस्य तरुण बाहेती, जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौरसिया, पूर्व मंडी समिति सदस्य राजेन्द्र सिंह तोमर, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विनोद दक ने सलामी देकर सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी। शवयात्रा में बद्रीलाल पाटीदार, पूर्व सरपंच मोहनसिंह तोमर, भंवरलाल पाटीदार, दिनेश पाटीदार, प्रेमसिंह राणावत, दशरथ सिंह राणावत, नवीन पाटीदार, रामप्रसाद धनगर सहित कई वरिष्ठ जनों ने शौक संवेदना व्यक्त कर दिवंगत आत्मा को अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित की।