नीमच। हमारे छोटे भाई एवं अक्षय सोनीगरा के पूज्य पिताजी तथा प्रकाश, हर्षित, शैलेंद्र, चिराग के काकाजी राकेश सोनीगरा (पूर्व पार्षद) का देवलोक गमन दिनांक 30.07.2025 को हो गया है, जिनका उठावना दिनांक 02.08.2025 शनिवार दोपहर 2 बजे खीर भवानी रिसोर्ट, खेड़ी मोहल्ला नीमच सिटी पर रखा गया है। उपरोक्त जानकारी पत्रकार मुकेश पार्टनर ने दी।
शोकाकुल- महेश सोनिगरा, कमल सोनिगरा एवं समस्त सोनीगरा परिवार नीमच सिटी