चित्तौड़गढ़। हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी सालवी समाज के आराध्य बाबा रामदेव जी की 10वीं जिला स्तरीय शोभायात्रा एवं दूसरा प्रतिभा सम्मान समारोह इस बार 25 अगस्त को मनाया जाएगा।
कार्यक्रम संयोजकगण मदनलाल सालवी, रतनलाल सालवी, हंसराज सालवी, राजेन्द्र कुमार सालवी, श्यामलाल सालवी सावा ने संयुक्त विज्ञप्ति जारी कर बताया कि इस वर्ष की शोभायात्रा एवं इंदिरा प्रियदर्शनी ऑडिटोरियम में मुख्य समारोह एवं प्रतिभा सम्मान समारोह 25 अगस्त को होगा जिसमें भव्य शोभायात्रा एवं 70 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्तकर्ता कक्षा 8, 10, 12 बोर्ड के बालक-बालिका सहित विभिन्न प्रमुख क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले एवं 2020 से 2025 तक नवनियुक्त राजकीय कर्मचारियों का सम्मान होगा।
कार्यक्रमों को लेकर शुक्रवार 1 अगस्त को ऋतुराज वाटिका में तैयारी बैठक हुई जिसमें विभिन्न समितियों का गठन किया गया। बैठक में मातृकुण्डिया ट्रस्ट मंदिर निर्माण को लेकर अध्यक्ष शंकरलाल सालवी, जानकीलाल सालवी, रतनलाल सालवी, किशनलाल सालवी, मुकेश सालवी, ने मंदिर संबंधी चर्चा एवं सहयोग की अपील की।
इस दौरान सालवी समाज के संयोजकगण रमेशचन्द्र बलाई, मन्नालाल सालवी, दिनेश सालवी, केवलराम सालवी, डालचंद सालवी, देवीलाल बलाई, कालूराम बड़ोदिया, रोशनलाल सुवानिया, रतनलाल पाटनिया, किशोर सालवी, मुकेश भंडारिया, देवकृष्ण धनेत, राजूलाल पांडोली, अम्बालाल, सागर, प्रहलाद पुठोली, नगर अध्यक्ष दीपक सालवी, मुकेश सालवी, हजारीलाल, भेरूलाल, किशन सेंती, नारायणलाल भंडारिया, नारायणलाल जालमपुरा, कैलाश गिलुण्ड, नारायणलाल कुंभानगर, गोपाल सुरजना, अभिषेक प्रतापनगर, सत्यनारायण आजो का खेड़ा, उंकारलाल, छगनलाल, गोपाल बिलिया, रतन नरपत की खेड़ी सहित कई समाजजन मौजूद रहे।