चित्तौड़गढ़। हरियालो राजस्थान की श्रृंखला में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बिलिया में हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड द्वारा 1360 पौधों का वितरण किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सीएसआर हेड सुंदर राज नायडू के साथ ही हिंदुस्तान जिंक की ओर से योगेश वर्मा, एम. गोरी, कैलाश प्रजापत, पूरन जाट मौजूद रहे। प्रधानाचार्य सुमिता चाहर ने सभी अतिथियों का अभिनंदन किया। कार्यक्रम में बीर सिंह, नेहा अग्रवाल, बबीता सुखवाल, तेजाराम सैनी, मेहरुन्निसा तंवर, लीला शर्मा, संगीता शर्मा, नरेंद्र सिंह चौहान, रामलाल शर्मा, विनोद कुल्हारी भी उपस्थित रहे। अध्यापक अनिल कुमार बारेसा ने सभी का आभार व्यक्त किया।