मनासा। शनिवार को कृषि उपज मंडी परिसर में पीएम किसान उत्सव दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें विधायक अनिरुद्ध माधव मारू ने सहभागिता कर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त के हस्तांतरण के ऐतिहासिक क्षण के साक्षी बने।
इस योजना को किसानों की आर्थिक सुदृढ़ता का आधार बताते हुए उन्होंने कहा कि यह देश के करोड़ों अन्नदाताओं के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन ला रही है। कार्यक्रम में मंडल अध्यक्षगण, वरिष्ठ नेता, पार्टी कार्यकर्ता तथा प्रशासनिक अधिकारी-कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।