BREAKING NEWS
वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : शासकीय स्कूल आंतरी के संकुल प्राचार्य.. <<     KHABAR : नीमच रेडिमेड गारमेंट्स एसोसिएशन का.. <<     अशोकनगर के पिपरई में जमीन विवाद में हत्या,.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     BIG REPORT : पोरवाल खाद भण्डार मल्हारगढ़ के लायसेंस.. <<     MANDI BHAV : एक क्लिक में पढ़े कृषि उपज मंडी मनासा के.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : मनासा विद्युत उपकेंद्र पर सेफ्टी ड्रिल.. <<     NMH MANDI : एक क्लिक में पढ़े कृषि उपज मंडी नीमच के.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     BIG NEWS : नीमच में विद्युत वितरण कंपनी कल फिर.. <<     KHABAR : जिला प्रशासन ने की विद्यार्थियों के.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     SHOK SAMACHAR : स्वतंत्रता सेनानी वरदीचंद सालवी हुए.. <<     KHABAR : मनासा में विधायक मारू के आतिथ्‍य में पीएम.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : सांसद सुधीर गुप्ता की अध्‍यक्षता में.. <<     KHABAR : उत्कृष्ट विद्यालय मंदसौर की टीम रही.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<    
वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन के लिए..
August 2, 2025, 5:40 pm
KHABAR : सांसद सुधीर गुप्ता की अध्‍यक्षता में नीमच में दिशा कमेटी की बैठक सम्‍पन्‍न, बोले- स्‍वसहायता समूहों के माध्‍यम से नीमच जिले में 11 हजार लखपति दीदीयॉं बनी, पढ़े खबर 

Share On:-

नीमच। आजीविका मिशन के तहत नीमच जिले में 4983 स्‍व सहायता समूह गठित किए गए है। इन समूहों में नीमच जिले के 45 हजार परिवार जुड़े है। तीन हजार से अधिक समूहों को 46 करोड़ से अधिक का रिवाल्विंग फण्‍ड एवं 1929 समूहों को कुल 899 करोड़ की ऋण राशि विभिन्‍न आर्थिक गतिविधियॉं संचालित करने के लिए उपलब्‍ध करवाई गई है। यह जानकारी नीमच, मंदसौर, जावरा लोकसभा क्षेत्र के सांसद सुधीर गुप्‍ता ने शनिवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में आयोजित दिशा कमेटी की बैठक में आजीविका मिशन द्वारा संचालित योजनाओं और गतिविधियों की समीक्षा करते हुए दी। बैठक में जावद विधायक ओमप्रकाश सखलेचा, कलेक्‍टर हिमांशु चंद्रा, जिला पंचायत सीईओ अमन वैष्‍णव, मनासा विधायक प्रतिनिधि बगदीराम गुर्जर, समिति सदस्‍य, नीमच न.पा.अध्‍यक्ष स्‍वाति चौपड़ा, पूर्व न.पा.उपाध्‍यक्ष महेन्‍द्र भटनागर, राकेश पप्‍पु जैन, वंदना खण्‍डेलवाल, आदित्‍य मालू, हेमंत हरित, जनपद अध्‍यक्ष शारदाबाई धनगर, रतनलाल मालावत, सहित सभी नगरीय निकायों के अध्‍यक्षगण एवं समिति सदस्‍यगण तथा जिला अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में सांसद ने सभी विभागों से अपेक्षा की, कि वे विभाग द्वारा की जाने वाली सार्वजनिक गतिविधियों की जानकारी सूचना निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को अनिवार्य रूप से उपलब्‍ध करवाए। उन्‍होने कहा, कि सांसद के पत्रों का उत्‍तर 7 दिवस में देना अनिवार्य है। सांसद ने कहा, कि विकास कार्याे, निर्माण कार्याे का अवलोकन करने की अपेक्षा रखते है। समय-समय पर सांसद कार्यालय से समय लेकर विकास कार्याे का निरीक्षण अवश्‍य करवाए।
विधायक ओमप्रकाश सखलेचा ने सुझाव दिया, कि वन अनुमति के नाम पर सड़कों का निर्माण कार्य ना रोका जाए। जो भी प्रक्रिया हो, उसे पूर्ण कर निर्माण कार्य अविलम्‍ब प्रारंभ करवाया जाना चाहिए। विधायक सखलेचा ने पौधारोपण के कार्य के लिए स्‍थानीय विधायक से चर्चा कर कार्य चयनित करने का भी सुझाव दिया। उन्‍होने ग्राम वन समितियों व अन्‍य समितियों के गठन प्रक्रिया एवं समितियों के गठन के कार्यक्रम की सूचना स्‍थानीय विधायकों को भी उपलब्‍ध कराने का सुझाव दिया।
बैठक में सांसद गुप्‍ता ने जल गंगा संवर्धन अभियान की समीक्षा के दौरान कहा, कि म.न.रे.गा. के लेबर बजट का उपयोग, पंचायतों की रैकिंग प्रणाली का विकास कर रैंक के आधार पर करने के निर्देश दिए। विधायक प्रतिनिधि बगदीराम गुर्जर ने ग्राम कुण्‍डालिया के वाटरशेड राशि के दुरूपयोग की जॉंच उपरांत दोषी के विरूद्ध कार्यवाही करने का सुझाव दिया।
उन्‍होने पर्यावरण संरक्षण के लिए पर्यावरण मित्रों को प्रदाय की गई,स्‍कूटी का अन्‍य लोगो द्वारा उपयोग करने की बात कही। इस पर सांसद ने स्‍कूटी पर योजना का नाम एवं विवरण लिखवाने के निर्देश दिए।
बैठक में सांसद सुधीर गुप्‍ता ने परिवहन विभाग की समीक्षा में सड़क सुरक्षा मानकों का पालन सुनिश्चित करवाने के निर्देश भी आरटीओ को दिए। उन्‍होने सभी निर्माण विभागों को निर्धारित तकनीकी मानकों के अनुरूप ही निर्माण कर्याे का निर्माण करवाने के निर्देश दिए। बैठक में उपस्थित समिति सदस्‍यों ने भी महत्‍वपूर्ण सुझाव दिए।  
बैठक में उद्योग, जल जीवन मिशन द्वारा संचालित कार्याे, योजनाओं की भी समीक्षा की गई। बैठक में सांसद ने जल जीवन मिशन के कार्याे, रोड़ रेस्‍ट्रोरेशन कार्य की गुणवत्‍ता जॉंच एवं निर्धारित मानकों के अनुरूप निर्माण कार्य सुनिश्चित करने के लिए जिला पंचायत सीईओ की अध्‍यक्षता में तीन सदस्‍यीय समिति गठित करने के निर्देश भी दिए। बैठक में विधायक सखलेचा के सुझाव पर जिले के सभी गिट्टी क्रेशरों पर डस्‍ट प्रबंधन निर्धारित नियमों का एक माह में पालन सुनिश्चित करवाने के निर्देश भी खनिज अधिकारी को दिए गए।

VOICE OF MP
एडिटर की चुनी हुई ख़बरें आपके लिए
SUBSCRIBE