मंदसौर। 4 अगस्त को भगवान पशुपतिनाथ की शाही सवारी को लेकर शहर में विशेष यातायात व्यवस्था लागू की गई है। सुरक्षा व सुव्यवस्था के दृष्टिगत पूरे दिन कुछ मार्गों पर यातायात प्रतिबंधित रहेगा और कई मार्गों पर डायवर्जन लागू रहेगा।
प्रमुख बदलाव इस प्रकार हैं-
बड़े वाहन प्रतिबंधित-
प्रतापगढ़ पुलिया से कोर्ट घाटी मार्ग तक और 10 नंबर नाका से प्रतापगढ़ पुलिया तक बड़े वाहन व बसें नहीं चलेंगी। प्रतापगढ़ की ओर से आने-जाने वाले बसों को नया खेड़ा होकर डायवर्ट किया गया है।
बड़ी पुलिया मार्ग बंद-
पशुपतिनाथ मंदिर की ओर जाने वाली बड़ी पुलिया पर सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा।
दोपहिया वाहन छोटी पुलिया से होकर खिलजीपुरा-चंद्रपुरा जा सकेंगे। चार पहिया वाहन मनपुरिया चौराहा या बाईपास नालछा माता मार्ग का उपयोग करें।
शाही सवारी मार्ग बंद-
सवारी के शहर भ्रमण के दौरान संबंधित मार्गों पर ट्रैफिक पूर्णतरू बंद रहेगा। शेष मार्गों पर आवश्यकतानुसार डायवर्जन लागू किया जाएगा।
वाहन पार्किंग व्यवस्था-
श्रद्धालुओं से आग्रह है कि वे अपने वाहन चंद्रपुरा पार्किंग या छोटी पुलिया नदी किनारे मार्ग पर निर्धारित स्थानों पर पार्क करें।
नगरवासियों से अपील-
प्रशासन ने नागरिकों से अनुरोध किया है कि वे यातायात नियमों व मार्ग परिवर्तनों का पालन करें, जिससे किसी प्रकार की असुविधा ना हो और आयोजन शांतिपूर्ण रूप से संपन्न हो सके।