नीमच। नगरपालिका परिषद्, नीमच द्वारा नपाध्यक्ष स्वाति गौरव चौपड़ा के मार्गदर्शन में जिला फुटबाल संघ के सहयोग से दशहरा मैदान पर 2 अगस्त से 15 अगस्त तक आयोजित स्वतंत्रता दिवस फुटबाल स्पर्धा के अंतर्गत आज 3 अगस्त को दो मैच खेले जाएंगे। प्रथम मैच दोपहर 1 बजे चर्चिल फुटबाल क्लब व अहीर क्राउन फुटबाल क्लब के बीच तथा दूसरा मैच दोपहर 3.00 बजे सिटी यूनियन व जयसिंहपुरा के बीच खेला जावेगा।
उपरोक्त जानकारी देते कार्यालय अधीक्षक कन्हैया लाल शर्मा एवं डीएफए सचिव प्रमोद शर्मा ने बताया कि आज होने वाले प्रथम मैच में अतिथि के रूप में नपा पार्षद जिनेन्द्र मेहता, योगेश प्रजापति, किरण शर्मा, अंजना राकेश सोनकर, नजमा इकराम कुरैशी, रूपेंद्र लोक्स, बतुल बानो, रानी साबिर मसूदी, कविता मोनु लोक्स एवं अरुण प्रजापति उपस्थित रहेंगे। इसी प्रकार दूसरे मैच में अतिथि के रूप में गुंजन विष्णु राठौर, कमल शर्मा,योगेश कविश्वर, राजेश लालवानी, वीरेंद्र पाटीदार, शारदा दीपक पाटनी, आलोक सोनी, वीणा बृजेश सक्सेना, नसीम बानो लप्पो आपा, शशि कल्याणी एवं सुशीला रामलाल ग्वाला उपस्थित रहेंगे।
नगरपालिका परिषद्, नीमच व जिला फुटबाल संघ, नीमच ने समस्त फुटबाल प्रेमी जनता से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने व स्पर्धा को सफल बनाने का अनुरोध किया है।