शाजापुर। आर्यन सौराष्ट्रीय, सेंट थॉमस स्कूल, देवास के प्रतिभाशाली एथलीट, ने हाल ही में देवास में आयोजित ष्13वीं जिला जू-जित्सु चौंपियनशिप 2025ष् में भाग लेकर अपनी अद्भुत प्रतिभा का परिचय दिया। उल्लेखनीय संकल्प, अनुशासन और खेल भावना का प्रदर्शन करते हुए आर्यन ने इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में कांस्य पदक अपने नाम किया।
अब आगामी सप्ताहों में होने वाली ष्राज्य स्तरीय जू-जित्सु प्रतियोगिताष् में सेंट थॉमस स्कूल, देवास का प्रतिनिधित्व करने का गौरव प्राप्त हुआ है। उनकी अडिग लगन और कठिन परिश्रम उनके सहपाठियों एवं पूरे विद्यालय समुदाय के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं।
विद्यालय के डाइरेक्टर साजू सैमुअल तथा चेयरपर्सन जेमी सैमुअल ने आर्यन को इस शानदार उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई दी एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।