नीमच। बीती कल नीमच में आयोजित जिला स्तरीय तैराकी स्पर्धा में 40 से अधिक तैराकों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। जिला तैराकी संघ के तत्वाधान में नगर पालिका के स्विमिंग पूल पर प्रतियोगिता के समापन अवसर पर अतिथियों द्वारा श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले तैराकों को गोल्ड मेडल, सिल्वर मेडल और ब्रॉन्ज मेडल प्रदान किए गए। प्रतियोगिता में सम्मिलित होने वाले सभी प्रतियोगियों को प्रमाण पत्र दिए गए।
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष स्वाति चोपड़ा, कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अनिल चौरसिया, छाया जायसवाल, किरण शर्मा, बृजेश सक्सेना, अशोक मोदी, रामचंद्र धनगर, प्रकाश मंडवारिया, दिलीप डूंगरवाल, मनासा तैराकी संघ के सदस्य मौजूद रहे।
बताते चलें कि जिला स्तरीय तैराकी स्पर्धा में चयनित खिलाड़ी खंडवा में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। मंचासीन अतिथियों द्वारा पुरस्कार समारोह के अवसर पर तैराकों को बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया गया।