रतलाम। स्थानीय क्रीडा केन्द्र संत कंवरराम नगर विरियाखेडी पर जिला खेल युवा कल्याण विभाग एवं योग एसोशिएशन की ओर से योग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिला योग एसोशिएशन सचिव दुर्गा शंकर मोयल ने बताया कि योग प्रतियोगिता विभिन्न आयु वर्गाे में बालक/बालिका वर्ग में आयोजित की गई। प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को अतिथियो ने मेडल से सम्मानित किया। कार्यक्रम में उपस्थित जिला खेल अधिकारी रुचि शर्मा, क्रीडा भारती के जिला अध्यक्ष गोपाल मजावदिया, जिला सचिव अनुज शर्मा का आयोजन समिति के हार्दिक कुरवाडा, प्रदीप पंवार, भूषण व्यास, निर्मला डामोर, छाया शर्मा आदि द्वारा स्वागत किया गया। प्रतियोगिता के निर्णायक आयुष प्रजापत, पवन सिंधल, दुर्गा डामोर रहे। कार्यक्रम का संचालन जिला मलखंब प्रशिक्षक जितेंद्र धूलिया द्वारा तथा आभार दुर्गा शंकर मोयल ने माना।