नीमच। आगामी त्योहारों को ध्यान में रखते हुए नीमच जिला प्रशासन के निर्देशानुसार खाद्य एवं औषधि प्रशासन द्वारा मिठाई कारखानों पर सघन निरीक्षण अभियान शुरू किया गया है। यह कार्रवाई कलेक्टर हिमांशु चंद्रा के निर्देशन एवं अपर कलेक्टर लक्ष्मी गामड़ के मार्गदर्शन में की जा रही है।
अभियान के तहत खाद्य एवं औषधि प्रशासन की टीम द्वारा गरीबी मिष्ठान भंडार, मनासा रोड बोरखेड़ी पानेरी स्थित कारखाने से मावा का नमूना तथा गोपी मिष्ठान भंडार, झंझारवाड़ा औद्योगिक क्षेत्र, नीमच स्थित कारखाने से मावा, मिर्ची पाउडर, नमक सहित अन्य मसालों के नमूने लिए गए। सभी नमूनों को जांच हेतु राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला, भोपाल भेजा गया है।
जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के पश्चात यदि कोई नमूना मानकों पर खरा नहीं उतरता है, तो संबंधित खाद्य व्यवसायी के विरुद्ध खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के तहत कार्रवाई की जाएगी।
यह कार्यवाही खाद्य सुरक्षा अधिकारी यशवंत कुमार शर्मा एवं राजू सोलंकी द्वारा की गई। प्रशासन ने जानकारी दी है कि इस प्रकार का निरीक्षण अभियान आगे भी सतत रूप से जारी रहेगा।