रतनगढ़/सिंगोली। जिले के ग्राम ताल में स्थित नदी में एक युवा के डूबने की जानकारी सामने आई है। बताया जा रहा है कि युवा रतनगढ़ क्षेत्र का रहने वाला है। युवा नजदीकी रिश्तेदार नाना मामा के यहां गांव बाहर बने भोजन में खाना खाने के लिए ताल आया था। नदी में नहाने के दौरान हादसा हो गया। पुलिस मौके पर पहुंची है। युवक का नाम गौरव कुमार पिता अंतिम कुमार छिपा उम्र लगभग 13 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 13 नगर पालिका कार्यालय के पीछे रतनगढ़ है।
बताया जा रहा है कि गौरव दो और साथियों के साथ नदी में नहाने गया था जिसमें दो साथी तो बाहर निकल गए, लेकिन यह नदी से बाहर नहीं निकल पाया। वह प्राचीन परंपरा अनुसार गांव के बाहर रिश्तेदारों द्वारा बनाए गए भोजन को प्राप्त करने के लिए ताल आया था। गौरव उसके पिता का एकमात्र सहारा था। पिताजी ड्राइवरी कर अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं। वर्तमान में वीर गुर्जर बस पर ड्राइवरी करते हैं। कुछ दिनों बाद ही गौरव की एकमात्र बहन की शादी होने वाली थी। घटना लगभग 11.30 से 12 बजे के आसपास की बताई जा रही है। फिलहाल थाना प्रभारी सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई है। स्थानीय नागरिकों की मदद से गौरव को ढूंढने का कार्य किया जा रहा है। रावतभाटा से गोताखोरों को बुलाया गया है एवं एनडीआरएफ की टीम भी बुलाई गई है।