नीमच। श्रावण माह के चौथे सोमवार 4 अगस्त 2025 को नीमच के राजा श्री किलेश्वर महादेव भक्तों को आशीर्वाद देने के लिए शहर भ्रमण करेंगे। श्री किलेश्वर महादेव की शाही सवारी शाम 4 बजे किलेश्वर मंदिर से निकलेगी। शाही सवारी की तैयारियों को लेकर श्री किलेश्वर महादेव मंदिर परिसर में ज़ोर-शोर से तैयारियाँ शुरू हो चुकी हैं। इस आयोजन के प्रमुख संयोजक युवा समाजसेवी अरूल अशोक अरोरा के नेतृत्व में भव्य सवारी के लिए विभिन्न टीमें गठित की गई हैं, जो व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देने में लगी हैं।
सावन में मंदिर परिसर भक्तिमय वातावरण से सराबोर-
पूरे सावन माह में श्री किलेश्वर महादेव मंदिर में भक्तों की बड़ी संख्या में उपस्थिति देखी जा रही है। प्रतिदिन विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान, पूजन, भजन-संध्या और अभिषेक जैसे आयोजनों की श्रृंखला जारी है। मंदिर परिसर को विद्युत साज-सज्जा से आकर्षक रूप में सजाया गया है। 24 जुलाई हरियाली अमावस्या के दिन मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। 27 जुलाई को सहस्त्रधारा अभिषेक का आयोजन हुआ। अब 4 अगस्त (सोमवार) को भगवान को छप्पन भोग लगाया जाएगा।
शाही सवारी की विशेषताएं-
समाजसेवी अरूल अरोरा ने बताया कि श्री किलेश्वर महादेव की शाही सवारी में भगवान भोलेनाथ राजसी रथ में विराजित होकर नगर भ्रमण पर निकलेंगे। इस अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक झांकियाँ और धार्मिक प्रदर्शन भी आकर्षण का केंद्र रहेंगे। इस बार झांस डमरू पार्टी, विशाल नंदी, राधाकृष्ण, बाहुबली हनुमान, अघोरी, नर मुंड के साथ भोलेनाथ, आदिवासी लोक नृत्य, विद्धुत चलित झांकिया और भव्य आतिशबाजी शाही सवारी में आकर्षण का केंद्र बनेंगे। शाही सवारी का जगह-जगह स्वागत होगा।
शाही सवारी का निर्धारित रूट-
नीमच के राजा श्री किलेश्वर महादेव मंदिर की शाही सवारी श्री किलेश्वर महादेव परिसर से कल 4 अगस्त को शाम 4 बजे शुरू होगी जो रेलवे स्टेशन, चौकन्ना बालाजी, अग्रसेन वाटिका, तिलक मार्ग होते हुए बारादरी फव्वारा चौक पहुंचेगी। यहां से कमल चौक, टैगोर मार्ग होते हुए सीआरपीएफ रोड से चलकर वापस श्री किलेश्वर महादेव मंदिर परिसर पर पहुंचेगी। जहां महाआरती के साथ शाही सवारी का समापन होगा।
शहर में शाही सवारी को लेकर जबरदस्त उत्साह-
आपकों बता दें कि नीमच के नागरिकों में राजा श्री किलेश्वर महादेव की शाही सवारी को लेकर जबरदस्त उत्साह दिखाई दे रहा है। सावन माह में संपूर्ण शहर भोलेनाथ की भक्ति में लीन है। कल 4 अगस्त को सावन माह के अंतिम सोमवार को शहर की सड़कों पर श्रद्धा, संस्कृति और सौहार्द्र की अनुपम छवि देखने को मिलेगी।
-
रंग-बिरंगे फव्वारे बन रहे भक्तों के आकर्षण का केंद्र-
आपकों बता दें कि सीआरपीएफ परिसर स्थित श्री किलेश्वर महादेव मंदिर परिसर में मालवा-मेवाड़ के प्रसिद्ध समाजसेवी अशोक अरोरा गंगानगर ने अपने पिताजी स्व. कश्मरीलाल अरोरा की स्मृति में भव्य बगीचे का निर्माण करवाया है। उक्त बगीचे में रंग-बिरंगे फव्वारे भी लगाए गए हैं। यह रंग बिरंगे फव्वारे और बगीचा भगवान के दर्शन करने आने वाले भक्तों के आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं।