नीमच। भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष और वर्तमान में विधायक प्रतिनिधि दीपक नागदा ने एक बार फिर मानवता की मिसाल पेश की है। जब वे एक निजी सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे, उसी दौरान जवासा से भादवा माता के बीच सड़क पर एक बुजुर्ग व्यक्ति अज्ञात वाहन की टक्कर से गंभीर रूप से घायल अवस्था में मिले।
घटना स्थल पर बुजुर्ग लहूलुहान स्थिति में पड़े थे, जिन्हें देखकर दीपक नागदा तुरंत रुके और राहगीरों की मदद से उन्हें प्राथमिक उपचार हेतु नजदीकी अस्पताल भिजवाया। इस कार्य में उन्होंने एक निजी टेंपो की सहायता ली।
इस संवेदनशील पहल और त्वरित मानवीय सहायता की इलाके में सराहना हो रही है। दीपक नागदा ने उदाहरण प्रस्तुत करते हुए बताया कि दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति की मदद करना हमारा सामाजिक और मानवीय कर्तव्य है। इस घटना ने यह संदेश दिया है कि सड़क पर घायल किसी भी व्यक्ति की मदद करना सिर्फ कानून का नहीं, बल्कि मानवता का भी प्रथम धर्म है।