देवास। जिला खेल और युवा कल्याण अधिकरी ने बताया कि खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा तुकोजीराव पवार स्टेडियम देवास पर संचालित हॉकी फीडर सेंटर में प्रतिवर्ष की भाँति इस वर्ष 2025-26 में प्रवेश के लिए बालक /बालिकाओं का चयन किया जाना है। हॉकी फीडर सेंटर के लिए खिलाड़ियों का चयन 06 अगस्त को तुकोजीराव पवार स्टेडियम देवास में चयन किया जाएगा।
जिला खेल और युवा कल्याण अधिकरी ने बताया कि हॉकी फीडर सेंटर में प्रवेश के लिए बालक/बालिका की आयु 01 जनवरी 2025 को 08 वर्ष से 18 वर्ष के मध्य होना चाहिये। हॉकी फीडर सेंटर के लिए ट्रायल में चयनित होने वाले बालक /बालिकाकों खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा खेल सामग्री (प्लेइंग किट, हॉकी, स्टॉकिंग) आदि सामग्री व नियमित प्रशिक्षण प्रदाय किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इच्छुक खिलाड़ी अपनी आयु संबंधित आधार कार्ड, मूल निवासी की छायाप्रति एवं फोटो अपने साथ लाकर भाग ले सकते हैं। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए अंकित टोप्पो हॉकी प्रशिक्षक से मो.न. 78283-86748 सम्पर्क कर सकते हैं।