गरोठ। शनिवार रात करीब 10 बजे गरोठ में अंसर नदी की पुलिया के पास एक बड़ा मगरमच्छ सड़क पर टहलता नजर आया। इस दौरान राहगीरों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। बताया जा रहा है कि मगरमच्छ की लंबाई करीब 11 फीट है।
गरोठ थाना प्रभारी हरीश मालवीय ने बताया कि वीडियो सामने आने के बाद पुलिस व वन विभाग की टीम सतर्क हो गई है। प्राथमिक जांच में यह एक मादा मगरमच्छ प्रतीत हो रही है, जिसने संभवतः आसपास अंडे भी दिए हैं। ऐसे में रहवासियों को सतर्क रहने की आवश्यकता है। वन विभाग की टीम मगरमच्छ के मूवमेंट पर नजर रख रही है और उसके सुरक्षित रेस्क्यू के प्रयास जारी हैं।