गरोठ। गरोठ क्षेत्र के ग्राम कोटड़ाबुजुर्ग में बीती रात एक मोर करंट की चपेट में आकर घायल हो गया। लेकिन समय रहते स्थानीय निवासी कन्हैलाल भील ठाकुर द्वारा मोर को अपने घर में सुरक्षित रखे जाने और ग्रामीणों की तत्परता से वन विभाग को सूचना दिए जाने के कारण मोर की जान बच सकी। वन विभाग की टीम ने सुबह मौके पर पहुंचकर घायल मोर को अपने कब्जे में लिया और आवश्यक उपचार के लिए उसे गरोठ ले जाया गया।
यह घटना इस बात का उदाहरण है कि समुदाय और प्रशासनिक विभाग मिलकर वन्यजीवों की सुरक्षा और संरक्षण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। कन्हैलाल भील ठाकुर और ग्रामवासियों के इस सराहनीय कार्य के लिए उन्हें धन्यवाद दिया गया, वहीं वन विभाग की सक्रियता की भी प्रशंसा की गई।