नीमच। शहर के नूतन स्कूल रोड स्थित सैफी क्लिनिक में आज एक विशाल निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में पेट और महिला रोगों से संबंधित बीमारियों की जांच और परामर्श दिया गया, जिसका लाभ उठाने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। शिविर में डॉ. स्वप्निल वधवा ने पेट संबंधी बीमारियों जैसे अपेंडिक्स, हर्निया, पथरी, पाइल्स और पेट दर्द से परेशान मरीजों की जांच की। वहीं, डॉ. शुभ्रा तिवारी महिला एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ ने महिलाओं से जुड़े विभिन्न रोगों की समस्याओं पर मार्गदर्शन प्रदान किया।
सैफी क्लिनिक के कोऑर्डिनेटर हातिम ईज़ी ने बताया कि हमारा उद्देश्य समाज के हर वर्ग तक बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाना है। इसी कड़ी में क्लिनिक समय-समय पर ऐसे निशुल्क शिविरों का आयोजन करता रहता है, ताकि लोगों को विशेषज्ञ डॉक्टरों की सलाह आसानी से मिल सके। शिविर में बड़ी संख्या में सर्व समाज के लोग शामिल हुए।