रतलाम। नगर की विशेष पहचान बना गुलाब चक्कर जहाँ सुबह योग, शाम होतें ही संगीतमय स्वर लहरों का आनंद आमजन ले पा रहें हैं। जिला प्रशासन के प्रयासों से नगर की सांस्कृतिक संगीत जगत की संस्थाओं के सहयोग से अनवरत गीत संगीत आयोजन किए जा रहें हैं। इसी श्रृंखला में जानेमाने गीत संगीत जगत के युवा साथी पर्वत सिंह राठौर म्यूजिकल ग्रुप द्वारा समा बांध दिया। विशेष तौर पर महापौर श्री प्रहलाद पटेल ने जनता के आग्रह पर कभी अलविदा ना कहना गीत प्रस्तुत कर श्रोताओं के बीच नृत्य करते देख जनसेवक के रूप में सराहना की ऐसे व्यक्तित्व जो हरसंभव आमजन के साथ खड़े हैं।
संयोजक पर्वत सिंह राठौर, सहसंयोजक योगगुरु विशाल कुमार वर्मा द्वारा श्रेष्ठ समाज प्रमुखों योग सेवकों व पत्रकार रमेश सोनी का सम्मान शाल, श्रीफल, पुष्पमालाओ से की गई। श्रोताओं के लिए स्वल्पाहार की व्यवस्था की गई। कलाकारों में ज्योति चौधरी, राजेश शर्मा, देवेंद्र सिंह तोमर, विशाल कुमार वर्मा, अल्फिया खान, अन्य गायको के साथ श्रोताओं को भी गाने का अवसर मिला संचालन नरेंद्र त्रिवेंद्र व आभार विशाल कुमार वर्मा ने किया।