मोरवन। सावन के चौथे सोमवार को मोरवन से पहली बार हाटकेश्वर महादेव के लिए भव्य पैदल कांवड़ यात्रा निकाली जाएगी। इस धार्मिक आयोजन को लेकर ग्रामवासियों और शिवभक्तों में खासा उत्साह है।
कांवड़ यात्रा सोमवार सुबह 9 बजे सरस्वती शिशु मंदिर स्थित बालाजी मंदिर प्रांगण से डीजे व ढोल-नगाड़ों के साथ रवाना होगी। श्रद्धालु लगभग 12 किलोमीटर की पदयात्रा करते हुए वानर खो स्थित हाटकेश्वर महादेव मंदिर पहुंचेंगे। जहां भगवान शिव का जलाभिषेक कर यात्रा संपन्न होगी।
आयोजकों के अनुसार इस पहली यात्रा में सैकड़ों महिला-पुरुषों के शामिल होने की संभावना है। जलाभिषेक के उपरांत सभी कांवड़ यात्रियों के लिए ग्रामवासियों द्वारा भोजन प्रसादी की व्यवस्था की गई है।