नीमच। जिले के जावद रोड स्टेशन के पास एक दिल दहला देने वाली घटना में, चोरों का पीछा कर रहे एक सिक्योरिटी सुपरवाइजर की चित्तौड़ से आ रही महाकाल एक्सप्रेस की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। 52 वर्षीय मृतक का नाम घीसालाल शर्मा है, जो छोटी सादड़ी, राजस्थान के रहने वाले थे।
यह घटना शनिवार रात की है जब नीमच जिले के जावद रोड पर स्थित सीसीआई फैक्ट्री में कुछ चोर चोरी के इरादे से घुस आए थे। सिक्योरिटी टीम ने उन्हें देखा और उनका पीछा करना शुरू कर दिया। चोरों का पीछा करते हुए घीसालाल रेल की पटरियों तक पहुंच गए। तभी अचानक, सामने से तेज रफ्तार महाकाल एक्सप्रेस आ गई और घीसालाल को संभलने का मौका ही नहीं मिला। टक्कर इतनी भीषण थी कि उनकी मौके पर ही मौत हो गई।घीसालाल के सहकर्मी, जो उनका पीछा कर रहे थे, स्टेशन पर ही रुक गए थे। बताया जा रहा है कि यह हादसा फोन पर बात करते समय हुआ।
जीआरपी थाना नीमच को तुरंत सूचित किया गया, जिन्होंने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। आज नीमच के जिला अस्पताल में मृतक का पोस्टमार्टम किया गया।इस घटना से सीसीआई फैक्ट्री और आसपास के इलाके में शोक का माहौल है।उनकी असमय मृत्यु ने उनके परिवार और साथियों को गहरे सदमे में डाल दिया है।