रामपुरा। जिले में अवैध सट्टे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना रामपुरा पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में सट्टा लिखते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एनएस सिसौदिया तथा एसडीओपी मनासा शावेरा अंसारी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक राधेश्याम दांगी के नेतृत्व में की गई।
दिनांक 31 जुलाई 2025 को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने पहले मामले में सुनिल पिता देवीलाल रैगर निवासी बादीपुरा, रामपुरा को और दूसरे मामले में तुफान पिता जगदीश रैगर निवासी रामपुरा को सट्टा लिखते रंगे हाथों पकड़ा। दोनों आरोपियों से कुल 1000 की सट्टा राशि जब्त की गई।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी एवं पुलिस टीम का सराहनीय योगदान रहा। पुलिस द्वारा आरोपियों पर सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।