सनावद। सोमवार मंगलवार की दरमियानी रात में थाने के पीछे कासम कॉलोनी की एक नंबर गली 1 में यूनुस पिता वजीर खत्री के मकान के मुख्य दरवाजे पर लगे ताले को नकुचा सहित तोड़कर रात 2ः00 बजे के लगभग घुसे चोरों ने लगभग सवा घंटे तक मकान के तीन कमरों में रखी चार अलमारीयो के लाकर को तोड़कर उसमें रखे सोने के आभूषण और नगदी चुरा लिए।
मोहम्मद अली खत्री ने बताया की यूनुस भाई और भाभी दोनों खरगोन सोमवार सुबह गए थे घर में उनकी बड़ी बहु मेरी बेटी जीनत अकेली थी जो शाम 7ः00 बजे घर पर ताला लगाकर पास ही मेरे घर आ गई थी रात मेरे घर सोई सुबह 7ः00 बजे बच्चों का टिफिन बनाने के लिए घर पर आई तो दरवाजे का नकुचा टूटा हुआ था दरवाजा खुला था अंदर कमरे में जाकर देखा तो सामने रखी दोनों अलमारियां खुली हुई थी और कपड़े लाकर का सामान बिखरा पड़ा हुआ था जीनत दोबारा मेरे घर आई और कहने लगी घर में चोरी हो गई तब हमने आकर देखा यूनुस भाई को सूचना दी वह भी सुबह खरगोन से आ गये घर में दो बहूओ के जेवर और भाभी के जेवर साथ ही रखें लगभग तीन लाख रुपया चोरी हुआ है।
गहनों में सास और दोनों बहू का लगभग 20 तोला सोना 1 किलो चांदी के आभूषण थे। टी आई रामेश्वर ठाकुर एएसआई संदीप कुशवाह आरक्षक कृष्ण बिरला विनोद गौर ने मौके का निरीक्षण किया। सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।