निंबाहेड़ा। नगर के जिला अस्पताल परिसर में लगातार हो रही बाइक चोरी की घटनाओं ने आमजन को चिंतित कर दिया है। मरीज और परिजन अस्पताल में इलाज या मुलाकात के लिए आते हैं, लेकिन जब बाहर लौटते हैं तो कई बार उनकी बाइक गायब मिलती है।
इस संबंध में जिला अस्पताल के पीएमओ राघव सिंह ने बताया कि उन्होंने अस्पताल परिसर में सुरक्षा बढ़ाने और पुलिस चौकी की मांग को लेकर कई बार पुलिस प्रशासन से आग्रह किया है, लेकिन हर बार सिर्फ आश्वासन ही मिला है।
नगर के जागरूक नागरिकों का कहना है कि कोतवाली थाना क्षेत्र में होने के बावजूद अस्पताल परिसर में सुरक्षा व्यवस्था बेहद कमजोर है। आए दिन चोरी की घटनाएं हो रही हैं, लेकिन न तो कोई सख्त निगरानी है और न ही स्थायी समाधान।
स्थानीय लोगों का कहना है कि मेहनत की कमाई से खरीदी गई बाइक का चोरी हो जाना केवल आर्थिक नुकसान नहीं, बल्कि मानसिक पीड़ा भी देता है। कई लोग किश्तों में वाहन खरीदते हैं और चोरी की भरपाई करना उनके लिए बेहद मुश्किल हो जाता है।
अब बड़ा सवाल यह है कि इन चोरियों की जिम्मेदारी कौन लेगा? और कब तक आम नागरिक इस असुरक्षा की स्थिति में जीते रहेंगे?
पुलिस प्रशासन को चाहिए कि तत्काल अस्पताल परिसर में चौकी स्थापित कर निगरानी व्यवस्था सुदृढ़ करे, ताकि इन घटनाओं पर लगाम लगाई जा सके और लोगों का भरोसा कानून व्यवस्था पर बना रहे।