नीमच। शहर में बढ़ती चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत बघाना थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। थाना प्रभारी नीलेश अवस्थी के नेतृत्व में गठित टीम ने 22 जुलाई की रात गोदाम से चोरी हुए 4 क्विंटल 40 किलो धनिया की चोरी का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार फरियादी नवप जैन निवासी महाराणा बंगला, नीमच कैंट द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि उनके गोदाम से अज्ञात चोर धनिया चोरी कर ले गए। मामले में थाना बघाना में अपराध क्रमांक 251/27.07.25 धारा 331(4), 305 बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की गई।
तकनीकी साक्ष्य व सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मिली सफलता-
पुलिस ने लोकेश पिता कारूलाल आंजना (23 वर्ष), निवासी केसुंदा व प्रणय उर्फ नीरज पिता मुकेश कैथवास (23 वर्ष), निवासी बघाना को हिरासत में लिया। पूछताछ में दोनों ने चोरी की वारदात कबूल की। आरोपियों की निशानदेही पर चोरी गया 4 क्विंटल 40 किलो धनिया एवं वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल (कीमत लगभग 1.5 लाख) बरामद की गई। अन्य थाना क्षेत्रों में भी इनसे पूछताछ जारी है, जिससे और चोरी की घटनाएं उजागर होने की संभावना है। इस कार्रवाई में निरीक्षक नीलेश अवस्थी, प्र.आर. मनोज ओझा, आर. राहुल डावी (626), आर. पंकज पाटीदार (433) एवं आर. ओमप्रकाश पारगी (630) की भूमिका सराहनीय रही।