नीमच। शहर की हुडको कॉलोनी में 25 वर्षीय जॉनसन धगत ने बीती रात फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। घटना को लेकर परिजनों ने पत्नी और सास पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि जॉनसन उसकी सास और पत्नी द्वारा की जा रही लगातार पैसों की मांग और झगड़ों से मानसिक रूप से परेशान था, जिसके चलते उसने यह खौफनाक कदम उठाया।
परिजनों से प्राप्त जानकारी के अनुसार जॉनसन ने आत्महत्या करने से पहले अपने परिजनों को फोन पर अपनी पीड़ा बताई थी और यह भी कहा था कि वह अपनी जीवन लीला समाप्त करने जा रहा है। जॉनसन ने डेढ़ महीने पहले ही कोर्ट मैरिज की थी, जिसके बाद से उनकी सास उनसे बार-बार पैसे मांग रही थीं। जॉनसन मंडी में लोडिंग टेंपो चलाता था। पिछले कुछ दिनों से उनकी पत्नी भी घर पर नहीं थी। हताशा में जॉनसन ने रात को पंखे के कुंदे से चादर का फंदा बनाकर अपनी जान दे दी। सुबह जब दोस्तों ने फोन किया तो उसने उठाया नहीं। दोपहर करीब 1.30 बजे जॉनसन के जीजा ने देखा तो उनकी लाश फांसी के फंदे से लटकी हुई मिली। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां पोस्टमार्टम किया जा रहा है। परिजनों का दावा है कि उनके पास इस संबंध में कॉल रिकॉर्डिंग भी मौजूद है, जो उनकी प्रताड़ना का सबूत है। पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है।