शाजापुर। दिनांक 24.07.2025 को रात्री करीब 10ः30 बजे थाना अवंतिपुर बड़ोदिया पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम अमस्याखेड़ी में एक महिला अपने घर पर मृत अवस्था में पड़ी है। सूचना पर तत्काल पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर देखा गया कि एक महिला उम्र करीब 45 वर्ष, अपने घर के हॉल में मृत अवस्था में पड़ी थी। मृतिका के सिर पर चोट के निशान तथा खून निकलता पाया गया, वहीं गले पर भी निशान स्पष्ट रूप से नजर आ रहे थे। घटना की गंभीरता को देखते हुए तत्काल मर्ग क्रमांक 28/2025 धारा 194 बीएनएसएस के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस अधीक्षक यशपाल सिंह राजपूत के निर्देशानुसार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक घनश्याम मालवीय के मार्गदर्शन तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस शुजालपुर निमेष देशमुख के नेतृत्व में थाना प्रभारी अवंतिपुर बड़ोदिया के द्वारा एक विशेष पुलिस टीम का गठन कर विवेचना प्रारंभ की गई।
जांच के दौरान एक प्रत्यक्षदर्शी साक्षी द्वारा महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए बताया गया कि मृतिका संतोष बाई गुर्जर की हत्या उसके पति भेरूसिंह पिता डूंगा जी गुर्जर द्वारा की गई है। साक्ष्य एवं बयानों के आधार पर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 185/2025 धारा 103(1) बीएनएस के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
हत्या का कारण- विवेचना में सामने आया कि घटना के दिन आरोपी भेरूसिंह ने अपनी पत्नी से भोजन बनाने को कहा था, किंतु मृतिका किसी अन्य कार्य में व्यस्त थी। इसी बात को लेकर आरोपी क्रोधित हो गया और उसने मृतिका के बाल पकड़कर उसका सिर दीवार पर दे मारा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर गिर गई। इसके बाद आरोपी ने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी।
आरोपी की निशानदेही पर खून से सने कपड़े बरामद किए गए हैं। जो कि उसके द्वारा छिपा दिये गये थे। गिरफ्तार आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया गया है।
उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी उनि घनश्याम बैरागी, उनि मुकेश सिह, का.प्र.आर. 513 रामचरण, आर. 179 रवि आर. 156 कमलेश आर. 751 पकंज आर. 259 ललित, आर.330 गजेन्द्र आर. 577 लखन एंव म0आर 450 वर्षा वर्मा की मुख्य भूमिका रही।