सिंगोली। ग्राम ताल में रविवार को नहाते समय एक व्यक्ति के नदी में डूबने की खबर सामने आई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह व्यक्ति छीपा समाज के एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बाहर से ग्राम ताल आया था।
जानकारी के अनुसार, कार्यक्रम से पूर्व वह नदी में स्नान कर रहा था, तभी अचानक गहरे पानी में चला गया और डूब गया। घटना की सूचना मिलते ही सिंगोली पुलिस तत्काल मौके के लिए रवाना हो गई है। फिलहाल, बचाव कार्य शुरू नहीं हुआ है और पुलिस के पहुंचने के बाद ही खोजबीन प्रारंभ होने की संभावना है। समाचार लिखे जाने तक डूबे व्यक्ति की पहचान नहीं हो सकी थी।