चित्तौड़गढ़। हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती पर गांधीनगर बागलेश्वर महादेव मंदिर स्थित बालाजी कुश्ती एवं जुड़ो प्रशिक्षण संस्थान की ओर से एक दिवसीय बाल पुरुष एवं महिला कुश्ती कुश्ती दंगल का आयोजन किया जाएगा।
जानकारी देते हुए व्यायामशाला कोषाध्यक्ष बसंतीलाल पंचोली ने बताया कि भारतीय पद्धति से मिट्टी के अखाड़े में कुश्तियों को बढ़ावा देने की दिशा में प्रतिवर्ष कराई जा रही प्रतियोगिताओं की श्रेणी में इस वर्ष भी महाराणा प्रताप जयंती के अवसर पर कुश्ती प्रतियोगिता होगी। इस हेतु बुधवार 29 मई को प्रातः 11 बजे से 1 बजे तक आयोजन स्थल पर ही पहलवानों का वजन होगा। अपराह्न 3 बजे से कुश्ती प्रतियोगिताएँ प्रारंभ होगी तथा सभी कुश्तियाँ मिट्टी के अखाड़े में होगी। इस प्रतियोगिता में सन 2005 व उसके बाद जन्मे खिलाडी ही भाग ले सकेंगे। सभी पहलवानो को अपना आधार कार्ड, दसवीं की अंकतालिका साथ लाना अनिवार्य होगा। कुश्ती में किसी भी प्रकार के विवाद होने पर निर्णायक कमेटी द्वारा लिया गया निर्णय ही सर्वमान्य रहेगा। उक्त प्रतियोगिताएँ 30, 35, 40, 45, 50, 55, 61, 66, 72 एवं 85 किग्रा वर्ग में होगी। विजेता पहलवान को पगड़ी पहना, उपरना ओढ़ाकर स्मृति चिह्न, व नकद पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा।