महू। सीनियर प्लेयर्स एसोसिएशन, महू द्वारा आयोजित सीनियर सिटीजन बैडमिंटन स्पर्धा का आयोजन शुक्रवार को नगर में उत्साहपूर्ण वातावरण में किया गया। आयोजन का शुभारंभ शहर के प्रतिष्ठित चिकित्सक डॉ. अशोक मेवाड़ा के मुख्य आतिथ्य में हुआ, जबकि अध्यक्षता संगठन के अध्यक्ष कैलाश दत्त पांडे ने की। उद्बोधन में डॉ. मेवाड़ा ने कहा कि खेल न केवल शारीरिक स्वास्थ्य के लिए, बल्कि मानसिक तनाव से मुक्ति का भी सशक्त माध्यम हैं। उन्होंने हास्य-व्यंग्य शैली में कहा, "यदि आपका कोई दुश्मन है तो शटल पर उसका नाम लिखिए और रैकेट से मारिए, सारा तनाव दूर हो जाएगा।"
स्पर्धा में सिंगल्स वर्ग में राधेलाल गायकवाड, नजमुद्दीन भाई कांच वाला, शिरीष भाई अग्रवाल और डॉ. संदीप मोहती सहित कई वरिष्ठ खिलाड़ियों ने भाग लिया। वहीं डबल्स वर्ग में नजमुद्दीन भाई कांच वाला–उमेश भोसले, जितेंद्र फुलकर–राधेलाल राय, डॉ. संदीप मोहती–डॉ. सी.एस. शर्मा, अकरम खान–जिमी मसानी सहित कई जोड़ियां मैदान में उतरीं। प्रतियोगिता के दौरान कई रोमांचक और संघर्षपूर्ण मुकाबले देखने को मिले। सिंगल्स वर्ग में नजमुद्दीन भाई कांच वाला विजेता बने। डबल्स वर्ग में भी नजमुद्दीन भाई कांच वाला और उमेश भोसले की जोड़ी ने खिताब पर कब्जा जमाया।
पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम भारतीय हॉकी टीम के पूर्व सदस्य एवं अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी मीर रंजन नेगी के करकमलों से सम्पन्न हुआ। इस मौके पर कस्टम ऑफिसर देवकीनंदन सिलावट, पूर्व पुलिस उप अधीक्षक डी.के. तिवारी, पश्चिम रेलवे के सहायक मंडल यंत्री जयदीप महानी, मेजर सौरभ शर्मा एवं प्रकाश क्लब इंदौर के संचालक अशोक यादव भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। यह आयोजन न केवल वरिष्ठ नागरिकों में फिटनेस के प्रति जागरूकता बढ़ाने का माध्यम बना, बल्कि खेलों के प्रति उनका उत्साह भी दर्शाता है।